Madhya Pradesh

शिक्षण कार्यक्रम में संस्कार शिविरों का होगा आगाज : नवनीत जैन शास्त्री

Spread the love

चंबल संभाग में 50 स्थानों पर लगाए जायेगे शिक्षण शिविर

(मनोज जैन नायक)

मुरैना , ग्रीष्मकालीन अवकाश में धार्मिक शिक्षण प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से संस्कार प्रदान करते हुए संस्कारित किया जायेगा। शिविरों के क्षेत्रीय प्रभारी नवनीत जैन शास्त्री मुरैना ने जानकारी देते हुए बताया कि इन शिविरों के माध्यम से बुजुर्ग, युवा, बच्चों को धार्मिक शिक्षा प्रदान की जाती है। साथ ही उन्हें अपनी संस्कृति से परिचित कराया जाता है । श्री दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर द्वारा आयोजित श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविरों का वृहत् स्तर पर आयोजन परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्यश्री 108 विद्यासागरजी महाराज के जीवन्त जीवन की फलश्रुति के रूप में विद्यागुरु उपकार महोत्सव के रूप में आयोजित किए जा रहे हैं।

आचार्य श्री समयसागरजी महाराज के आशीर्वाद एवं निर्यापक मुनिपुंगव श्रीसुधासागरजी महाराज की पावन प्रेरणा से इन शिविरों आयोजन चम्बल संभाग के आसपास के 50 स्थानों पर आयोजित किए जाने हेतु श्री पार्श्वनाथ दि.जैन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अनिल जैन प्राचार्य एवं मंत्री विनोद कुमार जैन (तार वाले) , टिकटोली क्षेत्र के अध्यक्ष राजेन्द्र भण्डारी , क्षेत्रीय प्रभारी नवनीत जैन ‘शास्त्री’ मुख्य संयोजक वीरेन्द्र कुमार जैन (बाबा) एवं संयोजक श्री राजकुमार जैन वरैया जी , अजय कुमार जैन (गोसपुर वाले), डाॅ. मनोज कुमार जैन, सुरेशचन्द्र जैन, शुभम जैन (चीन्टू), अनिल नायक (गढ़ी वाले), विमल कुमार जैन , अनिरुद्ध कुमार जैन ने शिविर संबंधी नियमावली पर चर्चा की। साथ में शिविर आयोजन हेतु तिथि के निर्धारण संबंधी जानकारियां प्रदान की।


शिक्षण शिविरों का आयोजन 19 मई से 26 मई 2024 तक चलेगा। शिविर मुरैना, भिण्ड,ग्वालियर चम्बल संभाग के आसपास के समस्त स्थानों में लगाए जायेगे। जिनमें नवाचार्य श्री समयसागर जी व निर्यापक श्रमण श्री सुधासागर का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु समस्त मुरैना कमेटी एवं शिविर के मुख्य संयोजक व संयोजक क्षेत्रीय प्रभारी ने यह निर्णय एकमत से लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *