Madhya Pradesh

भाजपा में आने का कारण कांग्रेस द्वारा महिलाओ के प्रति अभद्र भाषा :निर्मला सप्रे

Spread the love

भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वालीं मध्यप्रदेश के सागर जिले के बीना से विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे ने कहा कि वे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के पूर्व मंत्री इमरती देवी के प्रति अभद्र भाषा संबंधी बयान से आहत हुयी हैं और भाजपा में आने का एक कारण यह भी है।श्रीमती सप्रे ने भाजपा का दामन थामने के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि श्री पटवारी की टिप्पणी से वे काफी व्यथित हैं।उन्होंने महिलाओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की है। उनके क्षेत्र की महिलाएं भी उनसे (श्रीमती सप्रे से) इस संबंध में पूछ रही हैं। इस वजह से और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है।

इसके पहले श्रीमती सप्रे ने मुख्यमंत्री डॉ यादव की मौजूदगी में राहतगढ़ में आयोजित चुनावी सभा के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण की। डॉ यादव ने श्रीमती सप्रे को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *