फर्जी मार्कशीट बनाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पुलिस थाना विजयनगर ने किया पर्दाफाश
गिरोह के दो आरोपी फर्जी मार्कशीटो के साथ गिरफ्तार
आरोपी पिछले 5 सालों से चला रहे थे यह गोरखधंधा, मध्य प्रदेश सहित दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि कई प्रांतों की भी विभिन्न यूनिवर्सिटियों की बना कर देते थे फर्जी मार्कशीट।
आरोपियों ने अभी तक 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन के साथ ही बी.ए.एम.एस., बी.एच.एम. एस, बी. फार्मा, डी. फार्मा , लैब टेक्नीशियन जैसी 1000 से अधिक फर्जी मार्कशीट बनाना किया है स्वीकार।
इंदौर शहर में अवैधानिक गतिविधियां संचालित कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले संगठित गिरोह के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना विजयनगर द्वारा फर्जी मार्कशीट बनाने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों की पड़ताल के दौरान पुलिस थाना विजयनगर की टीम को मुखबीर व्दारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति जिसका नाम दिनेश तिरोले निवासी 40, खंडवा नाका इंदौर है, फर्जी 8वी, 10वी, 12वी, बी. ए. एम. एस. तथा तथा अन्य प्रकार कि जाली मार्कशीटे तैयार कर लोगो को लाखो रुपये अवैध रुपये प्राप्त कर मार्कशीटे देता है।
उक्त सूचना पर डी.सी.पी. जोन-2 श्री अभिषेक आनंद व्दारा थाना प्रभारी विजय नगर के नेतृत्व में एक टीम को इस संबंध में पतारसी और कार्यवाही के लिए योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया।
पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच करते हुए आरोपी दिनेश तिरोले निवासी इंदौर को पकड़ा गया जिसके पास से लगभग 50-60 फर्जी मार्कशीटे जो कि दिल्ली, बिहार, म.प्र., पंजाब, राजस्थान व कई प्रान्तो व यूनिवर्सिटी के नाम से फर्जी तरीके से यूनिवर्सिटी के नाम से बनाई मार्कशीटे मिली । आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उन्होनें सैंकड़ो लोगो को 8वीं, 10 वीं 12वीं, बीए, बीकॉम, बी.ए.एम.एस. तथा तथा अन्य प्रकार कि फर्जी मार्कशीटे दी गई है।
पुलिस द्वारा उसके साथी आरोपी मनिष राठौर निवासी उज्जैन को भी पकड़ा गया।
पूछताछ एवं जांच में पता चला है कि आरोपियों द्वारा इस प्रकार फर्जी तरीके से विभिन्न प्रकार की फर्जी मार्कशीट बनाकर सैकड़ो लोगो के साथ इस प्रकार की धोखाधड़ी की है, जिससे बड़ी मात्रा में इन्होंने अवैध कमाई भी की है, जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
इस काम में इनके साथ कई और लोग के जुडे हुए होने की आशंका है, जिसके संबंध में आरोपी दिनेश तिरोले से पूछताछ की जा रही है, जिसमें विवेचना के आधार पर अन्य लोगों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय नगर निरीक्षक रवीन्द्र सिंह गुर्जर, उनि केशव सिंह कुशवाह प्रआर सचिन सैनी, प्रआर अरवींद सिंह, आर योगेन्द, आर संदीप, आर लोकेश ठकुरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।