शिक्षा अधिकारी पर भड़की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आईं स्मृति ईरानी ने रिटायर्ड स्कूल शिक्षकों से मिलने के बाद एक शिक्षा अधिकारी पर भड़क गईं, और उन्होंने तुरंत फोन लगाकर फटकार लगाई. स्मृति ईरानी तीन दिवसीय दौरे पर अमेठी आई हैं. अमेठी में शुक्रवार को एक रिटायर्ड शिक्षकों के समूह ने स्मृति ईरानी से संपर्क किया और अपने बकाया वेतन को लेकर शिकायत की. इस दौरान एक बुजुर्ग रिटायर्ड शिक्षक ने स्मृति ईरानी से अपना दुखड़ा सुनाया और कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक उनके बकाया राशि का भुगतान नहीं कर रहा है. इसके बाद स्मृति ईरानी ने तुरंत एजुकेशन ऑफिसर को फोन घुमाया और खूब फटकार लगाई. उन्होंने तुरंत जिला विद्यालय निरीक्षक को फोन कर सभी लंबित मामलों को तुरंत निपटाने को कहा.