निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का प्रशिक्षण 13 दिसम्बर को
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01 जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के संबंध में निर्देश जारी किये गये हैं। इस संबंध में इंदौर जिले में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे से कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 102 में आयोजित किया गया है।