‘गदर 2’ का दमदार ट्रेलर रिलीज ,फैंस बेहद एक्साइटेड
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ का ट्रेलर लंबे इंतजार के बाद आज यानी 26 जुलाई रिलीज हो गया है। फैंस अपना दिल थाम कर बैठे हैं। मुंबई में ग्रैंड इवेंट में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया। इस मौके पर फिल्म से जुड़े सभी खास लोग मौजूद थे। इस दौरान सनी देओल और अमीषा पटेल का देसी अंदाज देखने को मिला। सोशल मीडिया पर यूजर के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। एक ने लिखा, क्या बात है सर, रोंगटे खड़े हो गए। दूसरे ने लिखा, फिल्म तो सुपरहिट है। तीसरे ने लिखा, मैं गदर 2 देखने के लिए बेताब हो रहा हू। बता दें, पहले यह ट्रेलर 25 जुलाई को रिलीज होने वाला था, लेकिन बहुत से कारणों की वजह से इस बड़े इवेंट को आगे बढ़ा दिया गया था।
![‘गदर 2’ का दमदार ट्रेलर रिलीज ,फैंस बेहद एक्साइटेड 2 ‘गदर 2’ का दमदार ट्रेलर रिलीज ,फैंस बेहद एक्साइटेड](https://journalistdesk.co.in/wp-content/uploads/2023/07/g1.jpg)