17 सितंबर को नई संसद भवन के गजद्वार पर फहराया जाएगा तिरंगा झंडा
18 से 22 सितंबर के बीच पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने संसद भवन में एक विशेष सत्र को बुलाया है. इस पांच दिवसीय सत्र से एक दिन पहले यानी 17 सितंबर को नई संसद भवन के गजद्वार पर तिरंगा झंडा फहराया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक राज्यसभा चेयरमैन और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला नई संसद के गजद्वार पर तिरंगा झंडा फहराएंगे. इस दौरान पीएम मोदी भी वहां मौजूद रह सकते हैं. बता दें कि 17 सितंबर को ही पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है. संसद के विशेष सत्र के दौरान 19 सितंबर को पुरानी संसद भवन से नई संसद भवन में शिफ्टिंग का कार्यक्रम होगा. इसी बीच नई संसद में कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड जारी किया गया है. इस ड्रेस कोड के तहत लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय में काम करने वाले कर्मचारी अब खाकी रंग की पैंट पहनेंगे. उन्हें अब बंद गले का सूट नहीं पहनना होगा. इसके स्थान पर मैजेंटा व गहरे गुलाबी रंग की नेहरु जैकेट संसद के कर्मचारी पहने नजर आएंगे. कर्मचारियों की शर्ट गहरी गुलाबी रंग की होगी, जिनपर कमल का निशाना भी बना होगा.