निर्णायक मंच ने झांकी कलाकारों, अखाड़ा के उस्ताद, खलीफाओ का सम्मान मोतियों की माला पहनाकर एवं साफा बांधकर किया
प्रवीण जोशी
श्री गणेश विसर्जन चल समारोह निर्णायक मंच ने इस बार भी अनंत चतुदर्शी पर निकलने वाली सभी कपड़ा मिलो सहित खजराना, आईडीए,नगर निगम की झांकियो के कलाकारों और अखाड़ा के संचालको सहित उस्ताद,खलीफाओ का सम्मान मेडल, मोतियों की माला, दुपटा पहनाकर और साफा बांधकर एवं मेमोटो प्रदान कर किया। मंच के सयोजक सत्यनारायण सलवाडिया और अध्यक्ष पिंटू जोशी ने सभी उस्ताद खलीफाओ के अलावा अखाडो मे विशेष करतब दिखाने वालो का भी विशेष सम्मान किया। इस मौके पर प्रह्लाद शर्मा, अरुण महेश्वरी, निलेश पटेल विशाल चतुर्वेदी , जितेंद्र रावलिया विशेष रूप से उपस्थित थे।
सलवाडिया ने बताया कि झांकी कलाकारो सहित अखाडा संचालको का सम्मान करने की परंपरा का निर्वहन जोशो खरोश के साथ श्री गणेश विसर्जन चल समारोह निर्णायक मंच पिछले 5 दशकों से करता आ रहा है। और आगे भी यह गौरवशाली परंपरा जारी रहेगी।