राज्यपाल तीन दिवसीय दौरे पर 29 मार्च को इंदौर आयेंगे
राज्यपाल मंगूभाई पटेल तीन दिवसीय दौरे पर 29 मार्च को इंदौर आयेंगे। इस दौरान वे यहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगूभाई पटेल 29 मार्च को सुबह 9 बजे इंदौर आयेंगे। यहां वे सुबह 10:30 बजे से सुबह 11:25 बजे तक रेवजी रेंज में आयोजित 18वीं ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्टस शूटिंग कॉम्पिटिशन के समापन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वे दोपहर 12 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक एमजीएम मेडिकल कॉलेज में सिकल सेल के संबंध में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम इंदौर में करेंगे। अगले दिन 30 मार्च को सुबह 9:40 बजे उज्जैन के लिये रवाना होंगे। उज्जैन में वे विक्रम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के पश्चात दोपहर दो बजे पुन: इंदौर आयेंगे। इंदौर में वे रात्रि विश्राम करेंगे तथा अगले दिन 31 मार्च को सुबह 10:20 बजे इंदौर से उज्जैन के लिये रवाना होंगे।