मतदाता सूची में नाम जुडवाने और मताधिकार के प्रति जागरूकता के लिये स्वीप अभियान
इंदौर जिले में हो रहे हैं जगह-जगह कार्यक्रम
द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2023 कार्यक्रम के तहत इंदौर जिले में मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य प्रारंभ हो गया है। जिले में स्वीप अभियान के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियां और कार्य्रकम आयोजित किये जा रहे हैं। विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। मतदाताओं को नुक्कड नाटक, रैली, मेहंदी, रांगोली, बैनर, पोस्टर आदि के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के बारे में मतदाताओं को अवगत कराया जा रहा है तथा मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी जा रही है। स्वीप अभियान के अंतर्गत डॉ. अंबेडकर नगर महू में विधानसभा क्षेत्र में लगातार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। स्कूली बच्चों द्वारा रैलियां निकाली जा रही है और वन समितियों के सदस्यों को शपथ दिलाई जा रही है।