धर्म जाग्रति संस्थान शकरपुर के सुनील जैन अध्यक्ष,मनोज जैन टिंकल महामंत्री निर्वाचित
मनोज जैन नायक
नई दिल्ली, अभीक्ष्ण ज्ञानोपयोगी श्री 108 वसुनंदी महाराज के परम प्रभावक शिष्य शिवानंद प्रशमानंद महाराज के निर्देशन में अखिल भारत वर्षीय धर्म जागृति संस्थान शकरपुर शाखा की एक महत्वपूर्ण बैठक विगत दिवस संपन्न हुई। यह संस्था समाज में एकता और सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाई गई है। महाराज जी के आहार-विहार से संबंधित सभी कार्यों के लिए मुनिश्री द्वारा यह संस्था गठित की गई है, और इसकी शाखाएँ पूरे भारत वर्ष में स्थापित की जाएंगी।
इस बैठक में नवनिर्वाचित
अध्यक्ष श्री सुनील जैन, उपाध्यक्ष श्री दिनेश जैन, श्री वासुदेव जी जैन, महामंत्री श्री मनोज जैन टिंवकल, मंत्री श्री कुंजल जैन, श्री अजय जी जैन, कोषाध्यक्ष श्री अमरीश जी जैन, प्रचार मंत्री श्री अंकित जैन, श्री लोकेंद्र जैन, संगठन मंत्री श्री दीपक जैन, सांस्कृतिक मंत्री श्री राजकुमार जी जैन व संरक्षक मंडल में श्री सुनील जी जैन, धर्मेंद्र जैन, भूपेंद्र जैन, गोकुल चंद जैन, राजेश जैन, निखलेश जैन, गिरीश चंद जैन, सुशील जैन, रामस्वरूप जैन, राजीव जैन, प्रवीण जैन, नीरज जैन, प्रदीप जैन, वसुंधरा हरीश चन्द जैन आलोक जैन मधुवन सुनील जैन बरबाई वाले और सदस्य श्री मनोज जैन मंडावली, सतीश जैन, राजू जैन, बॉबी जैन, हेमंत जैन, शशांक जैन, राजकुमार जैन, आकाश जैन बरेह वाले, अंकित जैन, अमित जैन, विक्की जैन, सूर्या जैन, विश्वाश जैन, सौरभ जैन, लक्ष्मी नगर राजू जैन घी वाले, रानू जैन, वंश जैन, ललित जैन, नरेंद्र जैन, अरिहंत जैन, पंकज जैन, राजेश जैन हाथीपुरा वाले गुड्ड जैन अम्बाह, गुड्डू जैन धौलपुर को चुना गया।अध्यक्ष सुनील जैन समोने वालों ने बताया यह संस्था समाज के कल्याण और जैन धर्म के सिद्धांतों के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।