श्री टेकचंदजी महाराज रजि. ट्रस्ट उज्जैन के पंचवर्षीय निर्वाचन प्रक्रिया हेतु निर्वाचन अधिकारी नियुक्त
श्री दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज की अ. भा. संस्था श्री टेकचंदजी महाराज रजि. ट्रस्ट उज्जैन के पंचवर्षीय निर्वाचन प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी नियुक्त होने के साथ ही शुरू हो गई है । निर्वाचन अधिकारी द्वारा शीघ्र ही अधिसूचना जारी कर निर्वाचन प्रक्रिया की विभिन्न तारिखो का ऐलान किया जाएगा ।
ट्रस्ट के पदाधिकारी अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष एवं आठ ट्रस्टियो का निर्वाचन 21 हजार से अधिक सदस्य करेंगे । संभावना व्यक्त की जा रही है कि निर्वाचन में दो पैनल के प्रत्याशियों एवं अनेक एक सामाजिक बंधु विभिन्न पदों के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे । इन्दौर जिले से 5 हजार से अधिक सदस्य बने हैं । इस संस्था में इन्दौर देवास रतलाम शाजापुर सीहोर सहित म. प्र. के अनेक शहरों और प्रदेशों से सदस्य बने हैं । संभावना है कि तीन दशक से अधिक सामाजिक पत्रकारिता कर रहे एवं समाज के अनेक महत्वपूर्ण संगठनों में विभिन्न पदों पर कार्य करने वाले सामाजिक वरिष्ठ पत्रकार श्री जितेंद्र नायक (गुरु और ज्ञान न्यूज नेटवर्क) इस बार सचिव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे ,उन्हें अनेक शहरों एवं सामाजिक संगठनों का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है ।