राजस्थान : लाल डायरी विवाद से बीजेपी हो गई आक्रामक
अशोक गहलोत सरकार से बर्ख़ास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के आरोपों ने राज्य की राजनीति को गरमा दिया है.
राजेंद्र गुढ़ा कुछ दिनों पहले राजस्थान विधानसभा में लाल डायरी लेकर पहुँचे थे और उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर गंभीर आरोप लगाए थे.राजस्थान में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
इस बीच राजेंद्र गुढ़ा के आरोपों ने कांग्रेस की चिंताएँ बढ़ा दी हैं. राज्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मान रहे हैं कि इन आरोपों से सरकार की छवि को धक्का लगा है. बीजेपी ने स्पष्ट किया है कि वह लाल डायरी मामले को छोड़ने वाली नहीं है और इसे जानता के बीच ले जाएगी.
राजस्थान विधानसभा से लेकर संसद में भी बीजेपी लाल डायरी को लेकर कांग्रेस को घेर रही है. ख़ुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर लगे गंभीर आरोप के बावजूद उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
अशोक गहलोत मंत्रिमंडल की ओर से भी ऐसी ख़ामोशी पहले नहीं देखी गई. हालाँकि कुछ कांग्रेस नेताओं ने ज़रूर ये कहा है कि बीजेपी के इशारों पर राजेंद्र गुढ़ा बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं.
