गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी मामले में राहुल गांधी को कोर्ट में पेश होने के लिए समन
गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में कोर्ट ने राहुल गांधी को फिजिकल तौर पर कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 11 जून को होने वाली है, जिसमें राहुल गांधी को पेश होने के लिए कहा गया है। शिकायतकर्ता नवीन झा के अधिवक्ता विनोद साहू ने जानकारी दी है। रांची कोर्ट में बीजेपी नेता नवीन झा ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गवाही और ट्रायल के बाद राहुल गांधी को पहले भी समन जारी किया जा चुका है, राहुल गांधी ने निचली कोर्ट के समन को झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी थी जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। साल 2018 में कांग्रेस अधिवेशन में राहुल गांधी ने अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी की की थी।