Madhya Pradesh

जैन मंदिर के रास्ते पर कटीले झाड़ और कचरे का अंबार

Spread the love

मनोज जैन नायक

ग्वालियर , सिद्धाचल पर्वत भगवान नमिनाथ सिद्ध अतिशय क्षेत्र कोटेश्वर रोड ग्वालियर में मंदिर वाले रास्ते में सड़क के किनारे मानसून के बाद कई कटीले झाड़ उगने से रास्ते से निकल रहे छोटे वाहन मोटरसाइकिल , स्क्टूर , पैदल चलने वाले राजगीरों को बहुत परेशान उठानी पड़ रही है। उनको निकलने में कई बार घायल भी होना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर बियर दारू की बॉटल, मरे हुए पशु, कचरा सड़क किनारे मंदिर जाते समय मिलता है।जिससे मंदिर जाते समय मन खिन्न हो जाता है। खड़े हुए कंटीले पेड़ पौधों की कटाई और रखरखाव कार्य न होने से सड़क दुघर्टना, घटना होने की संभावना बनी हुई है। रोड के किनारे गंदगी का अंबार लगा रहता है।रोड भी बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हो गई है।सरकार से अपील है की इस और थोड़ा सा ध्यान दिया जाए। सिद्धाचल पर्वत पर अति प्राचीन 5 गुफा है। जिसमें 3 गुफा तक ही जाने का रास्ता अभी तक बन पाया है। जिसमें अनेक जैन तीर्थंकर की प्रतिमाएं है। एक ही पर्वत पर चौबीसी, नवग्रह, चक्रवर्ती तीर्थंकर और पंच बाल्याती की प्रतिमा मिलती हैं।आगामी दीपावली 1 नवंबर 2024 शुक्रवार को प्रातः वर्तमान शासन नायक 24 वे तीर्थंकर महावीर स्वामी भगवान का निर्वाण महोत्सव मनाया जाएगा। इस शुभ अवसर पर सिद्धाचल सिद्ध अतिशय क्षेत्र में निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा। प्रातः 7:30 अभिषेक, शांतिधारा के पश्चात 8:30 बजे भगवान महावीर स्वामी निर्वाण काण्ड विधान और 9:30 बजे निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *