विधायक मेंदोला का किया अभिनंदन
जय सिंह रघुवंशी
इन्दौर। नारायण सेवा संस्थान के इंदौर आश्रम द्वारा नगर के लोकप्रिय विधायक रमेश मेंदोला का अभिनंदन किया। इस मौके पर आश्रम प्रभारी जसवंत मेनारिया, समाज सेवी पारस कटारिया, पत्रकार जयसिंह रघुवंशी मौजूद रहे। ज्ञात हो कि सस्थांन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल की उपस्थिति में 15 सितंबर को दस्तूर गार्डन में इंदौर क्षेत्र के 766 दिव्यांगजनों को नारायण लिंब एवं केलिपर वितरण कार्य का शिविर आयोजन कर पूर्ण किया गया। संस्थान द्वारा दिव्यांगों के ऑपरेशन, कृत्रिम अंग लगाना, शिक्षा ,भोजन , राशन वितरण, नेचुरल पेथी, वोकेशनल ट्रेनिग,कंप्यूटर, मोबाइल रिपेयर, सिलाई,दिव्यांग विवाह आदि कार्यो को निशुल्क करवाये जा रहे है।