CorporateAutomotiveIndore MetroNational

ज्यूपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की JEM TEZ हुई लॉन्च

Spread the love

इंदौर में अत्याधुनिक सुविधाओं वाली मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का उद्घाटन

ज्यूपिटर ग्रुप की इलेक्ट्रिक वाहन शाखा, ज्यूपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (JEM) ने आज अपने फ्लैगशिप मॉडल, JEM TEZ के लॉन्च के साथ-साथ मध्य प्रदेश के तेजी से विकसित हो रहे ऑटोमोटिव एवं इलेक्ट्रिक वाहन केंद्र पीथमपुर, इंदौर में अत्याधुनिक सुविधाओं वाली अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का भव्य तरीके से उद्घाटन किया है, जो आत्मनिर्भर भारत के विज़न की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है।
ज्यूपिटर ग्रुप की सम्मानित लीडरशिप ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया, जिसमें मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री विवेक लोहिया और डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री विकास लोहिया शामिल थे, जिन्होंने JEM TEZ को लॉन्च किया। बेहद हल्का एवं अत्याधुनिक तकनीक वाला यह इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन अपनी खूबियों के मामले में इस इंडस्ट्री में सबसे आगे है, जिसमें 190 किलोमीटर से अधिक की ट्रू रेंज, 80kW की पीक मोटर पावर, 23% ग्रेडेबिलिटी तथा 1.05 टन की प्रमाणित पेलोड क्षमता शामिल हैं। इसकी तेज़ चार्जिंग क्षमता की वजह से किसी भी CCS2 चार्जर पर 1 घंटे में 100 किलोमीटर से ज़्यादा की दूरी तय करना संभव है, और यही बात इसे अंतिम सिरे तक लॉजिस्टिक्स तथा शहरी क्षेत्र में सामानों के परिवहन के लिए एक गेम-चेंजर बनाती है। JEM TEZ के लॉन्च के साथ, ज्यूपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने किफायती कीमत पर बाजार में सबसे बेहतर खूबियों वाले e-CV कैटेगरी में एक नई मिसाल कायम की है। फिलहाल इस वाहन को 10.35 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।
ज्यूपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने प्रोडक्शन को बढ़ाने के साथ-साथ JEM द्वारा पेश किए जाने वाले प्रोडक्ट्स के विस्तार के लिए इंदौर के पीथमपुर में अत्याधुनिक सुविधाओं वाली अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का उद्घाटन किया है। 2.5 एकड़ में फैली इस फैसिलिटी में इन-हाउस स्केटबोर्ड प्लेटफ़ॉर्म से लेकर व्हीकल असेंबली यूनिट जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो JEM द्वारा मैन्युफैक्चरिंग पर अधिक ध्यान देने के संकल्प को और मजबूत करती है।
इस नई फैसिलिटी को सालाना 8,000 से 10,000 e-LCVs के निर्माण के लिए डिज़ाइन किया गया है, और इसकी उत्पादन क्षमता को अलग-अलग चरणों में बढ़ाने की योजना बनाई गई है ताकि सस्टेनेबल लास्ट-माइल लॉजिस्टिक्स की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके। यह प्लांट भारत के ‘मेक इन इंडिया’ और विज़न@2047 पहलों के अनुरूप है, जो आयात पर निर्भरता को कम करते हुए देश में EV मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने के सरकार के लक्ष्य में योगदान देता है।
ज्यूपिटर ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री विवेक लोहिया ने उद्घाटन के मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “हमारी पीथमपुर फैसिलिटी का उद्घाटन JEM के साथ-साथ भारत के सस्टेनेबल मोबिलिटी के भविष्य की दिशा में उठाया गया निर्णायक कदम है। हमने अत्याधुनिक तरीके से मैन्युफैक्चरिंग और नए जमाने की टेक्नोलॉजी के साथ आर्थिक प्रगति, इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास और रोजगार के नए अवसर को आगे बढ़ाते हुए EV इंडस्ट्री में नए मानक स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। शुरुआत में हमारी सालाना उत्पादन क्षमता 8,000 से 10,000 e-LCVs की होगी, परंतु JEM की निगाहें बड़ी पैमाने पर विकास पर टिकी हैं जिसका लक्ष्य आने वाले समय में उत्पादन की मात्रा में जबरदस्त बढ़ोतरी करना है। हमने इस व्यवसाय के संचालन के पहले साल में ₹100 करोड़ का राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है, और हमें उम्मीद है कि इसमें हर साल कम-से-कम 2 गुना की बढ़ोतरी होगी। विकास की हमारी रणनीति में नए वेरिएंट के साथ अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करना शामिल है, ताकि हम बाजार की उभरती माँगों को पूरा कर सकें। हमने सभी पहलुओं को शामिल करते हुए एक इकोसिस्टम तैयार किया है, जो कमर्शियल फ्लीट के संचालकों के लिए विश्वसनीयता, बेहतर कार्य-क्षमता और सस्टेनेबिलिटी को सुनिश्चित करता है। इस फैसिलिटी के शुभारंभ से यह जाहिर होता है कि हम इनोवेशन के साथ-साथ समुदाय को सक्षम बनाने, और आने वाले कल को स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाने के अपने इरादे पर अटल हैं।”
देश भर में अपनी मौजूदगी के विस्तार की योजना के तहत, ज्यूपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने JEM TEZ को सभी राज्यों में उतारने की योजना बनाई है। इसकी शुरुआत बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद, अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे प्रमुख बाजारों से होगी, जहाँ EV को अपनाने की संभावना बहुत अधिक है। कंपनी पोर्टर, पल्स एनर्जी, बैटव्हील, टैपफिन और कई अन्य भागीदारों के साथ मिलकर एक इंटीग्रेटेड EV इकोसिस्टम विकसित कर रही है, जिसमें चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, फाइनेंसिंग सॉल्यूशंस और बिक्री के बाद सहायता शामिल है। इस तरह की रणनीतिक साझेदारियां JEM की संचालन क्षमताओं को बढ़ाती हैं, बाजार में इसकी मौजूदगी का विस्तार करती हैं और सस्टेनेबल मोबिलिटी को अपनाने की गति को तेज करती है।
इस उपलब्धि के साथ, ज्यूपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने टेक्नोलॉजी में इनोवेशन के साथ-साथ बेहतर संचालन क्षमता को अहमियत देकर आवागमन के स्वच्छ साधनों को बढ़ावा देने के अपने संकल्प को मजबूत किया है, साथ ही भारत को पूरी दुनिया में सस्टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन का नेतृत्वकर्ता बनाने में योगदान दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *