Crime

19 साल के गैंगेस्टर के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस

Spread the love

हरियाणा के गैंगस्टर योगेश कादयान के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। 19 साल के योगेश कादयान पर हत्या की कोशिश, अपराधिक साजिश रचना, आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।मामले से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, योगेश फर्जी पासपोर्ट की मदद से भारत छोड़कर अमेरिका भाग गया है। योगेश कादियान झज्जर के बेरी गांव का रहने वाला है। कुछ महीने पहले ही वह फर्जी पासपोर्ट के जरिए अमेरिका भाग गया था। योगेश शार्प शूटर है और मॉडर्न हथियार चलाने में एक्सपर्ट है।

हरियाणा का रहने वाला योगेश पंजाब की कुख्यात बंबीहा गैंग से भी ताल्लुक रखता है। वह गैंगवॉर की कई घटनाओं में शामिल रहा था। इंटरपोल की वेबसाइट पर योगेश की पहचान शेयर करते हुए बताया गया है कि उसकी हाईट 1.72 मीटर है और वजन लगभग 70 किलो है। इसके साथ ही उसके बलों और आंखों का रंग भी काला है। इसके साथ ही उसके बाएं हाथ पर एक तिल भी है। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। छोटी सी उम्र में योगेश अत्याधुनिक हथियार चलाने में माहिर माना जाता है। कादियान दिल्ली के दाऊद के नाम से मशहूर नीरज बवाना के करीबी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का करीबी है। ये सब लॉरेंस बिश्नोई गैंग के विरोधी बंबीहा गैंग के सिंडिकेट से जुड़े हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *