आज नहीं तो कल सच्चाई की जीत होती है- राहुल गांधी
मानहानि केस में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को बड़ी राहत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए राहुल की सजा पर रोक लगाई है. जज ने राहुल गांधी को राहत देते हुए कहा, “जब तक राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं होती, तब तक दोषसिद्धि और सजा पर रोक रहेगी.” कोर्ट ने सुनवाई की तारीख नहीं बताई है.कोर्ट ने राहुल गांधी को नसीहत भी दी कि भाषण के वक्त उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए. वहीं, अदालत के इस फैसले के बाद कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान राहुल गांधी ने साथ देने के लिए सबका शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि सच की हमेशा जीत होती है.