Madhya Pradesh

ज्ञानतीर्थ वार्षिक मेला एवम महामस्तकाभिषेक 29 को

Spread the love

मनोज जैन नायक

मुरैना , जैन समाज का पावन उपासना केंद्र ज्ञानतीर्थ का वार्षिक मेला एवम महामस्तकाभिषेक महोत्सव 29 सितंबर को धूमधाम के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जायेगा ।
ज्ञानतीर्थ महा आराधक परिवार के जिनेश जैन कालू द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पूज्य गुरुदेव सराकोद्धारक आचार्य ज्ञानसागर महाराज के आशीर्वाद से स्थापित श्री दिगम्बर जैन ज्ञानतीर्थ में वार्षिक मेला एवम 55 फुट ऊंची कृतिम पहाड़ी पर विराजमान भगवान आदिनाथ का महामस्तकाभिषेक का आयोजन 29 सितम्बर को होने जा रहा है । नगर के बड़ा जैन मंदिर में चातुर्मासरत युगल मुनिराज शिवानंद जी महाराज एवम मुनिश्री प्रश्मानंद जी महाराज ज्ञानतीर्थ पर विराजमान रहेंगे । उक्त महोत्सव को बाल ब्रह्मचारिणी अनीता दीदी, रेखा दीदी, मंजुला दीदी, सरिता दीदी, ललिता दीदी का निर्देशन प्राप्त होगा ।
वार्षिक मेला एवम महामस्तकाभिषेक महोत्सव में बतौर अथिति विधानसभाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर एवम कृषि मंत्री एदलसिंह कंषाना को आमंत्रित किया गया है । महोत्सव की समस्त धार्मिक क्रियाएं ब्र. नितिन भैयाजी खुरई एवम मनीष भैयाजी संपन्न कराएंगे । ध्वजारोहण अनिल शाह ग्वालियर, चित्र अनावरण संतोष, गौरव, रानू, चिराग जैन विराट नगर, दीप प्रज्वलन अरुणकुमार संतोष जैन विवेक विहार करेंगे । कलशाभिषेक के समय प्रथम कलश करने का सौभाग्य वकील चंद, नीरज, पंकज, राजीव जैन विवेक विहार को प्राप्त होगा ।
कार्यक्रम की तैयारियों हेतु पंकज जैन बंदना साड़ी को मुख्य संयोजक एवम राहुल जैन सिधारी का पुरा को संयोजक मनोनीत किया गया है । मंच संचालन का उत्तरदायित्व मनोज बाकलीवाल आगरा निभायेगें । इस पावन अवसर पर मनीष एंड पार्टी अपने सुमधुर संगीत से सभी को मंत्रमुग्ध करेंगे ।
इस अवसर पर रविवार 29 सितम्बर को प्रातःकालीन वेला में पूज्य युगल मुनिराजों का ज्ञानतीर्थ पर मंगल प्रवेश होगा । प्रातः 08.00 बजे अभिषेक, शांतिधारा, पूजन के पश्चात दोपहर 01.00 बजे से 48 ऋद्धि मंगल धारा कलशाभिषेक व 48 मंडलीय भक्तामर विधान एवम महा अर्चना होगी ।
महोत्सव के पावन अवसर पर सभी साधर्मी बंधुओं के आवागमन हेतु बड़ा जैन मंदिर एवम नसियां जी जैन मंदिर मुरैना पर वाहन व्यवस्था उपलब्ध रहेगी । कार्यक्रम पश्चात सभी के लिए वात्सल्य भोज की व्यवस्था की गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *