गलोबल स्टार राम चरण अपने चाचा डिप्टी CM पवन कल्याण की शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे
जय सिंह रघुवंशी
टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए हैं। नायडू ने बुधवार को प्रदेश के सीएम पद की शपथ ली है। इसके अलावा जन सेना पार्टी के संस्थापक और साउथ फिल्मों के स्टार पवन कल्याण ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। मंच पर पीएम मोदी के साथ वो गर्मजोशी के साथ मिले। इस दौरान पवन के बड़े भाई चिरंजीवी और रामचरण भी मौजूद थे।
पिता चिरंजीवी और चाचा पवन कल्याण को देख राम चरण भावुक नज़र आए।
दरअसल, शपथ समरोह में एक्टर राम चरण भावुक हो गए। राम चरण के पिता चिरंजीवी पीएम मोदी का हाथ पकड़कर उन्हें स्टेज पर आगे लेकर आए। पीएम मोदी और चिरंजीवी के साथ ही पवन कल्याण भी स्टेज पर सामने आए।
चिरंजीवी ने पीएम का तो मोदी ने पवन कल्याण का हाथ पकड़ा हुआ था। तीनों ने हाथ उठाकर जनता का अभिवादन किया। पिता चिरंजीवी और चाचा पवन कल्याण को पीएम के साथ देखकर राम चरण भावुक हो गए।