National

रक्षा बंधन के अवसर पर देश की महिलाओं के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से उपहार , 200 रुपए सस्ता होगा LPG सिलेंडर

Spread the love

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी उपयोगकर्ताओं के लिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि यह रक्षा बंधन के अवसर पर देश की महिलाओं के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से एक उपहार है. कैबिनेट के इस फैसले से 33 करोड़ उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कैबिनेट ने 23 अगस्त को ‘नेशनल स्पेस डे’ के तौर पर मनाने को मंजूरी दी है. उन्होंने इसरो के चंद्रयान-3 मिशन की तारीफ करते हुए कहा कि पूरा देश चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर इसरो को बधाई देता है. इसमें महिला वैज्ञानिकों की भूमिका बेहद अहम है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘पूरा देश के साथ-साथ चंद्रयान-3 की सफलता के लिए कैबिनेट भी इसका स्वागत करता है. 23 अगस्त नेशनल स्पेस डे के तौर पर मनाया जाएगा.’ उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने चंद्रयान-3 का विक्रम लैंडर चंद्रमा की जिस जगह पर उतरा उसका नाम शिव-शक्ति रखने को भी मंजूरी दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *