विधायक अमानतुल्लाह खान को ईडी ने किया गिरफ्तार
ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह खान को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार सुबह ईडी की टीम ने उनके आवास पर लगभग 6 घंटे तक छापेमारी की। इस छापेमारी के बाद विधायक को ईडी की टीम अपने साथ ले गई। यह कार्रवाई कथित वक्फ बोर्ड घोटाले से जुड़ी है। सुबह करीब 7 बजे ईडी की टीम ने विधायक के ओखला स्थित आवास पर सर्च वारंट के साथ छापेमारी शुरू की। विधायक ने गेट खोलने से इनकार कर दिया और ईडी के अधिकारियों से जंगले के बाहर ही बहस करते रहे। उन्होंने अपनी सास की तबियत खराब होने का हवाला भी दिया, लेकिन इसके बावजूद अधिकारियों को घर के अंदर जाने की अनुमति दी गई। छापेमारी के दौरान पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों को भी मौके पर बुलाया गया।
ईडी की 7 सदस्यीय टीम ने विधायक के घर की गहन जांच की। दोपहर करीब 12:30 बजे के आसपास, ईडी की टीम अमानतुल्लाह खान को अपनी गाड़ी में बिठाकर ले गई। इस दौरान मीडिया, स्थानीय लोग, और विधायक के समर्थकों की भीड़ जमा हो गई। भारी हंगामे के बीच पुलिसकर्मियों ने गाड़ी के निकलने का रास्ता साफ किया। अमानतुल्लाह खान के खिलाफ 2016 में एंटी करप्शन ब्यूरो ने केस दर्ज किया था