डॉ0 राजेश अग्रवाल को वर्ल्ड ओबेसिटी फेडरेशन ने “स्कोप” मान्यता दी
प्रवीण जोशी
इंदौर । डायबिटीज़, मोटापा, थायराइड एवं हारमोन विशेषज्ञ डॉ, राजेश अग्रवाल को “वर्ल्ड ओबेसिटी फेडरेशन” द्वारा मोटापे या ओबेसिटी के इलाज के लिए उन्हे “स्कोप” मान्यता प्रदान की गई है।
स्कोप यानी “स्ट्रेटजिक सेंटर फ़ॉर ओबेसिटी प्रोफेशनल एजुकेशन” द्वारा मान्यता।वर्ल्ड ओबेसिटी फ़ेडरेशन एक विश्व स्तरीय संस्था है जो ओबेसिटी के कारणों और इलाज पर विस्तृत समझ प्रदान करती है।सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि मोटापा मल्टी फ़ैक्टोरियल डिसीज़ है और बहुधा इसका इलाज आजीवन करना होता है और इलाज से पहले कारणों की समझ ज़रूरी है.और थाइराइड ही मोटापे का कारण नहीं है यह बहुत बड़ी ग़लतफ़हमी है।
गोरतलब है कि डॉ, राजेश अग्रवाल एसोसिएशन ऑफ़ फिजिशियंस ऑफ़ इंडिया इंदौर के प्रेसिडेंट इलेक्ट भी है ।