मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की संभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
देवेंद्र साहू
इंदौर, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की संभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन खंडवा रोड स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के पत्रकारिता भवन के मास्क कम्युनिकेशन सेंटर में किया गया जिसमें परिषद के माननीय उपाध्यक्ष मोहन नागर, जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक धीरेंद्र पांडेय, निदेशक सेल विरेंद्र व्यास की विशेष उपस्थिती में हुआ। बैठक में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयकों, विकासखंड समन्वयको ओर इंदौर जिले की नवांकुर संस्थाओं की समीक्षा बैठक हुईं। इस दौरान दिए गए लक्ष्यों की पूर्ति की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष मोहन नागर ने कहा कि ग्राम में स्वावलंबन के भाव से काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से ग्राम विकास के विभिन्न आयाम जैसे शिक्षा,स्वास्थ्य, नशा मुक्ति,ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण जैविक कृषि, पर्यावरण स्वच्छता आदि विषयों पर काम करते हुए अपने ग्राम को आदर्श ग्राम बनाने के लिए सतत प्रयास करना है । कार्यपालक निदेशक ने कहा कि जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियां, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र छात्राएं एवं नवांकुर संस्थाएं अपने प्रयास से मध्य प्रदेश के हर गांव में स्वावलंबन से काम करने वाले लोगों को जन अभियान के साथ जोड़कर ग्रामों के विकास में अहम भूमिका निभाए। इसमें आवश्यक रूप से जो सुधार किये जा सकते हैं उन सुधारो के साथ में आने वाले समय में और अच्छा का काम हो। संभागीय समन्वयक अमित शाह ने कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया।