डायबिटीज और हार्मोन विशेषज्ञ डाॅ. अग्रवाल जबलपुर में सम्मानित
प्रवीण जोशी
इंदौर के डायबिटीज़ मोटापा और थायराइड हॉर्मोन विशेषज्ञ डॉ. राजेश अग्रवाल को रिसर्च सोसायटी फॉर द स्टडी ऑफ़ डायबिटीज़ इन इंडिया की जबलपुर में हुई कांफ्रेंस में विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया गया । भारत की सबसे बड़ी डायबिटीज़ विशेषज्ञों की संस्था में डॉ. राजेश का व्याख्यान “आर वी रीयली नेक्स्ट टू गॉड” विषय पर हुआ इस सम्मेलन में क़रीबन 1 हजार चिकित्सकों ने भाग लिया।
डॉ. राजेश अग्रवाल का “रैपिड डायग्नोसी ऑफ़ डायबिटीज़” पर इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ क्लिनिकल मेटाबोलिज्म एंड डायबिटीज़ पर शोध पत्र प्रकाशित हुआ है।
ज्ञातव्य है कि डॉ. राजेश अग्रवाल ने १०१ दफ़ा रक्तदान और मेडिकल कॉलेज को देहदान का संकल्प लिया है। उन्होंने “ज़िओ डायबीटीज़ ” किताब भी लिखी है.और उनका नाम लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में भी सम्मिलित है।