घेराबंदी कर पकड़ा डकैती करने वाले फरार आरोपी को
शहर में अपराध नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में चोरी, नकबजनी, डकैती जैसे गंभीर अपराध में फरार आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में मध्य प्रदेश एवं देश के विभिन्न थाना क्षेत्रो में हुई नकबजनी, डकैती के आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए थाना अपराध शाखा इंदौर की टीमों को निर्देशित किया गया था।
क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार उक्त अपराध में शामिल अपराधियों की तलाश की जा रही थी । इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि थाना भीकनगाँव जिला खरगोन के अप थाना बड़नगर जिला उज्जैन के अप थाना डिंडोरी नासिक महाराष्ट्र के अप भादवि व आयुध अधिनियम के आलावा थाना आले पुणे महाराष्ट्र का अप भादवि. व आयुध अधि. ,औरंगाबाद महाराष्ट्र,कन्नोद जिला देवास, खुड़ेल जिला इंदौर, जावरा जिला रतलाम, नानाखेड़ा उज्जैन के डकैती, नकबजनी के अपराधों में फरार आरोपी रवि जो कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है एवं आज तक फरार चल रहा है चोरी की फिराक में रेकी करता हुआ इंदौर शहर में घूम रहा है जिसे अपराध शाखा द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा व अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना भीकनगाँव जिला खरगोन के सुपुर्द किया आरोपी से गहन पूछताछ जारी है व अन्य कई घटनाओं के खुलासा होने की सम्भावना है।