Religion

नवरात्रि पर घर लाये ये चीजे बरसेगी माता रानी की कृपा

Spread the love
  • नवरात्रि से ठीक पहले अगर चाहते हैं कि मां दुर्गा की विशेष कृपा बनी रहे तो मां दुर्गा की प्रतिमा घर में जरूर लेकर आएं। दरअसल, नवरात्रि पर देवी दुर्गा की पूजा की जाती है, इसलिए उनकी प्रतिमा जरूर लाएं। ऐसा करने से मां भगवती की कृपा आप पर तो बनी ही रहेगी इसके साथ ही आपको सभी कार्यों में सफलता भी मिलेगी।
  • मां दुर्गा को लाल, पीला और गुलाबी रंग बेहद प्रिय है। ऐसे में अगर आप नवरात्रि के दौरान लाल, पीला या फिर गुलाबी चुनरी या साड़ी माता रानी तो चढ़ाएंगे तो इससे मां दुर्गा प्रसन्न होंगी और आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करेंगी।
  • नवरात्रि से पहले माता रानी के पद चिह्न घर जरूर लेकर आएं। ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है। इस बात का ध्यान रखें कि इस पद चिह्न को गलती से भी फर्श पर न लगाएं। बेहतर होगा कि आप इसे पूजा स्थान के पास ही लगाएं।
  • नवरात्रि से पहले लाल चंदन की माला घर खरीदकर जरूर लाएं। ऐसा करने से माता रानी शीघ्र प्रसन्न होती हैं। इसके साथ ही जीवन में खुशियां आती हैं।
  • ज्योतिष के अनुसार, नवरात्रि शुरू होने से पहले अपने घर मां दुर्गा की बीसा यंत्र जरूर खरीदकर लाएं। ऐसा माना जाता है कि इस यंत्र में मां काली, मां सरस्वती और मां महालक्ष्मी का वास होता है। ऐसे में अगर आप इसे घर लेकर आएंगे तो इससे आपको कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *