फैक्ट्री में बायलर फटा,कई मकान हुए क्षतिग्रस्त
सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र स्थित दहिया कॉलोनी में देर रात एक फैक्ट्री में बायलर फटा है और इससे साथ लगते कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं । बताया जा रहा है कि एक मकान गिरने से लोग दबे हैं. फिलहाल, 2 लोगों की मौत की जानकारी मिली है। श्री गणेश नाम की इस फैक्टरी में कट्टा बनता है और फैक्ट्री में धमाके के चलते साथ में बने कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं ऐसे में आशंका है कि मकान के मलबे में दबने से कई लोगों की मौत हो सकती है। फिलहाल 15 लोगों का नरेला के राजा हरीश चंद्र अस्पताल में भर्ती किया है । स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन पर मदद ना करने के आरोप लगाए हैं, दमकल विभाग के कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं ।