पतंजलि के स्वामित्व को लेकर बाबा रामदेव ने किया खुलासा : मालिक है पूरा देश और देश के लोग
पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक योग गुरु बाबा रामदेव ने एक बयान में पतंजलि के स्वामित्व को लेकर स्पष्ट किया है कि पतंजलि का लाखों करोड़ का यह विशाल साम्राज्य ना तो उनका है और ना ही आचार्य बालकृष्ण का। उन्होंने कहा, यह पूरा साम्राज्य देश की जनता का है और वही इसकी लाभार्थी है। हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में साइकलिंग के दौरान उन्होंने कहा, कुछ लोगों की नजर इस पर बुरी है कि इतना बड़ा साम्राज्य कैसे खड़ा हुआ और इसका मालिक कौन है। उन्होंने पतंजलि के विभिन्न उपक्रमों जैसे निरामयम, योग ग्राम, पतंजलि गुरुकुलम आदि का जिक्र करते हुए कहा कि इन सभी का उद्देश्य देश की सेवा करना है।
बाबा रामदेव ने आगे कहा कि पतंजलि ने योग को नई ऊंचाईयां दी हैं और देश में योग शिक्षकों का एक बड़ा नेटवर्क तैयार किया है। उन्होंने कहा, हमने शिक्षा की गुलामी, आर्थिक वैचारिक गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिए पुरुषार्थ किया है। बाबा रामदेव ने यह भी बताया कि पतंजलि के विभिन्न सामाजिक कार्यों पर लाखों करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा, हमारा विश्वास है कि समृद्धि, सेवा के लिए है, समाज की भलाई के लिए है। स्वामी रामदेव इसका मालिक नहीं है, आचार्य बालकृष्ण इसका मालिक नहीं है। इसका मालिक है पूरा देश और देश के लोग।