आतिशी मार-लेना मैदान।
संजय एम. तराणेकर
केजरीवाल ने बनाया प्लान,
इस्तीफे का भी किया ऐलान।
रहेगी बरकरार मेरी भी शान।
बोले आतिशी मार-लेना मैदान।
रह गए पीछे उनके खास साथी,
मनीष,संजय, सौरभ रहें बाकी।
सुनीता की बिना पद है झांकी।
मेरे पास है दिल्ली की जीतन।
नहीं काटने दूंगा ज्यादा फीतन।
सुनो मैं हरियाणे का सच्चा हूँ।
कुर्सी पकड़ के बैठा था मैं तो।
राजनीति का बहादुर बच्चा हूँ।
कितने मुझ पर लगाओ आरोप।
मैं पंजाब जैसा पौधा दूँगा रोप।
भले ही कोई मुझे कहे बेलदार,
यही है नाटक-नौटंकी खेलदार।
कहने दो उन्हें डमी है-डमी है।
भला आतिशी में कोई कमी हैं,
दूध, घी व मक्खन सब सही हैं।
चलो हरियाणा ही निकलते हैं,
हुड़्डा जी को परेशान करते हैं।