OthersPolitics

महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग को लेकर समझौता – शिवसेना 21, कांग्रेस 17 और शरद पवार की पार्टी को 10 सीट

Spread the love

लोकसभा चुनाव के बिगुल के बीच महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन MVA ने सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया है। इसके तहत 21 सीटों पर शिवसेना का उद्धव गुट, 10 सीटों पर एनसीपी और 17 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। इसके तहत 21 सीटों पर शिवसेना का उद्धव गुट, 10 सीटों पर एनसीपी और 17 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। इसी दौरान मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीनों दलों के प्रमुख नेता भी मौजूद रहे। इसी बीच कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा, ‘कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है। हमें तानाशाही से लड़ना होगा। गठबंधन के लिए सोनिया गांधी को ईडी दफ्तर में बैठाया गया। हमने सीट शेयरिंग की समस्या खत्म कर दी है।हमारे कार्यकर्ताओं को भी बीजेपी को हराने के लिए बड़ा दिल दिखाना चाहिए।’

नाना पटोले ने आगे कहा, ‘वे हमारे गठबंधन को मुस्लिम लीग बता रहे हैं, वह डरे हुए है। वोट ट्रांसफर होगा। हमारे साथ असली एनसीपी और असली शिवसेना है। लोग हमारे लिए चुनाव लड़ रहे हैं। वे मोदी के लिए वोट मांग रहे हैं। लोग मोदी को वोट क्यों देंगे?’ वहीं शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘सीटों पर लड़ने की इच्छा सभी की है। इसमें कुछ भी ग़लत नहीं है। जीतने की क्षमता को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। यह भी रखें कि हमारी लड़ाई महत्वपूर्ण है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *