Madhya Pradesh

उत्कृष्ट कार्य के लिये प्रौढ़ शिक्षा कार्यालय रीवा को किया गया सम्मानित

Spread the love

जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण की अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के नेतृत्व में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा के मार्गदर्शन में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा गत दिनों प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी नीरज नयन तिवारी को भोपाल में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा इस उपलब्धि के लिये उल्लास नवभारत साक्षरता की टीम को बधाई दी गई।

            उल्लेखनीय है कि उल्लास नवभारत साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा में जिले को लक्ष्य 65371 के अनुसार जिले में 67182 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुये, यह उपलब्धि कुल लक्ष्य का 103 प्रतिशत है। राकेश शुक्ला सहायक सांख्यिकीय अधिकारी, राजेश सिंह लेखापाल, सुभाष वर्मा, समस्त विकासखण्ड स्त्रोत एवं समस्त विकासखण्ड सह समन्वयक साक्षरता का प्रयास सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *