5100 किलोमीटर और 35 ज़िलों की यात्रा के बाद STIHL की MP परिवर्तन यात्रा भोपाल में संपन्न
खेती में मशीनीकरण के प्रचार और जागरूकता को बढ़ावा देने वाली STIHL की MP परिवर्तन यात्रा आज भोपाल में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। समापन समारोह में श्रीमती कृष्णा गौर, माननीय मंत्री, और श्री आलोक संजर, पूर्व विधायक, की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर श्री अनीमेश वाघेला, एमपी एएसएम, एवं भोपाल के STIHL अधिकृत डीलर भी मौजूद रहे।
यात्रा के दौरान 5100 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की गई, जिसमें 35 जिलों को शामिल किया गया और 1500 से अधिक किसानों से सीधा संवाद किया गया। किसानों को आधुनिक कृषि पद्धतियों, मशीनीकरण के लाभ और STIHL की नवीनतम तकनीकों से अवगत कराया गया।
समारोह में बोलते हुए श्रीमती कृष्णा गौर ने कहा कि कृषि में मशीनीकरण किसानों की उत्पादकता बढ़ाने और उनकी जीवनशैली को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने यह भी सराहा कि आज महिला किसान भी इन आधुनिक मशीनों को अपनाकर खेती को आसान और सशक्त बना रही हैं। STIHL, जो विश्व स्तर पर पावर टूल्स और कृषि उपकरणों का अग्रणी ब्रांड है, ने इस पहल के माध्यम से ग्रामीण सशक्तिकरण और कृषि के आधुनिकीकरण की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। यात्रा में लाइव डेमो, किसान मीटिंग्स और सब-डीलर संवाद शामिल थे, जिससे जानकारी का विस्तार और तकनीक की पहुँच बेहतर हुई। MP परिवर्तन यात्रा ने भारतीय कृषि के भविष्य को मजबूत और उन्नत बनाने की STIHL की प्रतिबद्धता को और अधिक सशक्त किया है।