Madhya PradeshReligion

01 से 11 जुलाई तक श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान का भव्य आयोजन होगा।

Spread the love

सचिन जैन , ग्वालियर

उपनगर किलागेट सोड़ा का कुआं स्थित श्री वासुपूज्य जैन मंदिर महिला मंडल, जैन मंदिर कमेटी एवं श्री समयसार विद्या निकेतन के संयुक्त तत्वाधान में प्रथम बार 01 से 11 जुलाई तक श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान का भव्य आयोजन किया जा रहा है। विधान के विधानाचार्य पंडित जातिश जी भाई के निर्देशन में प. सुकुमाल शास्त्री गुना एवं अंकुर जी शास्त्री मैनपुरी के द्वारा कराया जाएगा। जिसकी तैयारिया पूर्ण रूप से हो चुकी है।

जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि 01 जुलाई को मंगलवार सुबह 7:30 बजे से विधान के सौधर्म इंद्र गणेशीलाल जैन के निजनिवास फोर्ट रोड अनाज मंडी से सिद्धचक्र महामंडल विधान की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा फोर्ट रोड से शुरू होकर हजीरा चौराहे, तानसेन नगर , रामटा पूरा से लोहामंडी से होती हुई वापस कार्यकम स्थल सोड़ा का कुआं जैन मंदिर समयसार विद्या निकेतन पहुंचेगी। शोभायात्रा में सबसे आगे पांच घोड़े पर युवक ध्वजा लेके चलेंगे।विधान के मुख्य पत्र सौधर्म इंद्र, कुबेर यज्ञ नायक इन्द्र इंद्राणी गणा विंटेज कार में सवार होकर एवं नौ बग्गियों में इंद्र इंद्राणी राजाओं की वेशभूषा ड्रेस में सवार होकर निकलेंगे। वही पुरुषवर्ग व्हाइट परिधानों में चांदी की पालकी में मां जिनवाणी को विराजित कर कंधों पर रखकर चंवर ढोरते हुए एवं बालिकाएं हाथों में अष्ट प्राप्ति प्राप्तिहार्य, पूजन की अष्ट मंगलद्रव्य और पांच मेरु ढोला ताशे के साथ चलेंगे। वही बैंड के साथ 108 स्वर्ण मंगल कलश महिलाएं केसरिया साड़ियों में सिर लेकर चलेगी।शोभायात्रा का जगह जगह अभिनंदन, स्वागत, वंदन जैन समाज के लोगों अपने प्रतिष्ठान ओर निवास के आगे रंगोली सज्जकर करेंगे। शोभायात्रा कार्यस्थल पहुंचने पर विधान का शुभारंभ ध्वजारोहण, मंडप ओर मंच का उद्घाटन के साथ भगवान जिनेंद्र का कलशों से अभिषेक के साथ पूजन करेंगे।

सिद्धचक्र विधान की पत्रिका का किया विमोचन।

11 दिवसीय सिद्धचक्र महामंडल विधान की पत्रिका का विमोचन पंडित महेशचंद्र जैन, जातिश भाईजी, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सतीश जैन ठेकेदार, पूर्व मंत्री राजेंद्र जैन, समयसार के मंत्री महेश चंद जैन, मंदिर मंत्री नेमीचंद जैन, महिला मंडल की अध्यक्षा मीना जैन , युवा जैन मिलन फोर्ट के अध्यक्ष अभिषेक जैन, सचिव देव जैन ने सामूहिक रूप से विमोचन किया।

सिद्धचक विधान में प्रतिदिन ये रहेंगे कार्यकम, सांस्कृतिक कार्यक्रम होगे।

जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि सिद्धचक्र विधान में 01 से 11 जुलाई तक प्रतिदिन सुबह 06 से 07 बजे तक भगवान जिनेंद्र का नित्य अभिषेक शांतिधार, संगीतमय विधान पूजन ओर 10 बजे से विद्वानों के प्रवचन होगे। वही दोपहर में धर्म सभा एवं देशभर से पधारे विद्वान द्वारा गोष्ठी का लाभ मिलेगा। शाम को संगीतमय जिनेंद्र भक्ति के साथ रात्रि में विद्वानो द्वारा प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम इंद्र सभा, मैना सुंदरी श्री पाल का नाटिकमंचन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *