पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन
राजकुमार जैन
इंदौर के पर्यावरण प्रेमी नागरिकों द्वारा, हुकुमचंद मिल परिसर सहित अन्य जगहों पर विकास के नाम पर पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के विरोध में रीगल चौराहे पर शांत और शालीन प्रदर्शन किया गया। बगैर किसी संस्था या दल के बैनर के बावजूद इस विरोध प्रदर्शन में शहर के सुधि नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर शहर हित में पेड़ों को बचाने की पुरजोर अपील की। पद्मश्री जनक पलता, प्रसिद्ध लेखक राजकुमार जैन, पर्यावरण विद अखिलेश जैन, डॉक्टर वाघेला, विकास जैन सहित अन्य नागरिक स्व प्रेरणा से रीगल चौराहे से लेकर शास्त्री ब्रिज के दूसरे सिरे तक खड़े नजर आए।