शोभित शांति निकेतन फार्म हाउस कुर्क
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंह के निर्देशन में जिले में अभियान चलाकर राजस्व वसूली की कार्यवाही लगातार की जा रही है। इसी क्रम में आज तहसील कनाडिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झलारिया स्थित शोभित शांति निकेतन फार्म हाउस को कुर्क करने की कार्रवाई की गई। भूमिस्वामी छगनलाल पुत्र भगवान लाल के विरूद्ध डायवर्सन राशि का भुगतान नहीं करने पर यह कार्रवाई की गई।
कनाडिया तहसीलदार द्वारा बताया गया कि भूमि स्वामी छगनलाल पुत्र श्री भगवान लाल नगर निवासी ग्राम झलारिया को डायवर्सन राशि रुपए लगभग दो लाख रुपये बकाया जमा करने के लिए बार-बार सूचित किया गया था, इसके उपरांत भी बकायादार द्वारा डायवर्सन राशि जमा नहीं की गई। कुर्की की कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग कनाडिया ओम नारायण सिंह बड़कुल के निर्देश पर तहसीलदार कनाडिया द्वारा की गई। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार कनाडिया अशोक परमार, पटवारी मनोज पटेल आदि उपस्थित थे।