OthersMadhya Pradesh

जेसीआई जागृति की अलबेली हाट में बना बिक्री का रिकॉर्ड

Spread the love

मनोज जैन नायक

मुरैना , जेसीआई मुरैना जागृति की अलबेली हाट इस बार भी सफलता के साथ संपन्न हुई। तीन दिन तक चली हाट में सभी स्टॉल्स पर रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई । जिसकी वजह से सभी दुकानदारों के चेहरों पर प्रसन्नता दिखाई दे रही थी । अलबेली हाट में आयोजित विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक, मनोरंजक और बौद्धिक गतिविधियां भी यहां आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहीं।
ज्ञात हो कि अलेबेली हाट का शुभारंभ मुरैना जिलाधीश श्री अंकित अस्थाना द्वारा चार अक्टूबर को जीवाजी गंज स्थित टाउनहॉल में किया गया था। अलबेली हाट में इस बार दो दर्जन दुकानें लगाई गई थीं, जिन पर महिलाओं के लिए साड़ी, सूट, खिलोने, कॉस्मेटिक्स, ज्वैलरी, घर सजाने का सामान, स्टील के बर्तन आदि किफायती दामों पर उपलब्ध रहे। चूंकि यह सीजन त्यौहार का है, इसलिए दीपावली और करवाचौथ पर उपयोग में आने वाले सामान की बिक्री अधिक हुई। हॉट में स्टॉल्स लगाने वाले शोपकीपर्स का कहना रहा कि पिछले साल की तुलना में इस बार अच्छा रेस्पांस मिला है। कुछ शोपकीपर्स का कहना था कि अलबेली हाट हमारे लिए पैसा कमाने का जरिया नहीं है। बल्कि यहां स्टॉल लगाने के बाद हमें ग्राहक मिल जाते हैं, जो सालभर हमसे जुड़े रहते हैं। यह हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है।
अलबेली हाट में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। तीन दिन में मेहंदी प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, फलाहारी व्यंजन प्रतियोगिता, बेस्ट ऑ$फ वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिताओं में विजयी रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिए गए। अलबेली हाट की प्रोजेक्ट चेयरपर्सन भावना जैन, कन्वीनर भारती मोदी, कॉर्डिनेटर नीता बांदिल, जेसीआई अध्यक्ष ललिता गोयल ने कहा कि इस बार का अनुभव बहुत अच्छा रहा। अगली साल से हम इस खास आयोजन में कुछ और नया लाने का प्रयास करेंगे। यह आयोजन जेसीआई की पहचान है, इसे जारी रखना हमारा संकल्प है। अलेबेली हाट के आयोजन में सचिव जेसी कंचन चावला, कोषाध्यक्ष जेसी अंजना गर्ग, आइपीपी जेसी ज्योति मोदी, जेसी अनुराधा गर्ग, जेसी अंजना शिवहरे, जेसी नीता शिवहरे, जेसी मधु सिंघल, जेसी नेहा गर्ग सहित सभी मेंबर्स का सराहनीय सहयोग रहा।
महिलाओं का यह आयोजन काबिले-तारीफ: बिंदु परमार
अलबेली हाट के तृतीय दिवस में समापन अवसर पर मुरैना की डीएसपी मैडम बिंदु परमार बतौर मुख्यअतिथि उपस्थित रहीं। उन्हीं की मौजूदगी में लकी ड्रॉ खोले गए और फिर पुरस्कार वितरण किया गया। डीएसपी बिंदु परमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुरैना में महिलाओं के द्वारा इतना बड़ा आयोजन तारीफ के काबिल है। आज के समय में महिला सशक्तिकरण की नहीं बल्कि समाज में बराबरी की जरूरत है, क्योंकि आज महिलाएं हर काम में पुरुष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहीं हैं। पुरुषों के सहयोग के बिना इतने बड़े कार्यक्रम का सफल आयोजन इस बात का प्रमाण है कि महिलाए कुछ भी कर सकने में सक्षम हैं। मुख्यअतिथि ने लकी ड्रॉ विनर्स को वाशिंग मशीन, गीजर, मिक्सी, इंडक्शन, हैंड ब्लेंडर सहित कुल 11 पुरस्कार प्रदान किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *