महाराष्ट्र की राजनीति में भी हलचल तेज, विधायकों के संपर्क में शरद पवार
मोदी कैबिनेट में शामिल होने के लिए भाजपा ने अजित पवार गुट की एनसीपी को भी ऑफर दिया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया। इसके बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज है। अजित गुट के प्रफुल्ल पटेल को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का ऑफर था, लेकिन उन्होंने ये कहकर इसे ठुकरा दिया कि वो कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं और ये उनका डिमोशन होगा। एनडीए के सहयोगी और महाराष्ट्र सरकार में शामिल अजित पवार की पार्टी एनसीपी कैबिनेट मंत्री का पद न मिलने से नाराज लग रही है। हालांकि, प्रफुल्ल पटेल ने ऐसे मतभेद से इनकार किया है। उधर, अजित पवार ने भी कहा कि वो छोटा पद नहीं लेंगे, लेकिन सरकार से कोई मतभेद नहीं है। लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में भी हलचल तेज है। कुछ ही महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं, इस कारण विभिन्न पार्टियां एक्शन मोड में है। शरद पवार गुट को लोकसभा चुनाव में ज्यादा महत्व मिलने के बाद अजित गुट के नेता उनके संपर्क में बताए जा रहे हैं।