Politics

इंडिया और भारत पर गरमाई राजनीति , संविधान कहता है कि इंडिया दैट इज ‘भारत’:दिग्वजिय सिंह

Spread the love

कांग्रेस नेता दिग्वजिय सिंह ने कहा- संविधान कहता है कि इंडिया दैट इज ‘भारत’। मैं संविधान का हवाला दे रहा हूं- इंडिया दैट इज ‘भारत’…। वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि अब ‘इंडिया’ शब्द से दिक्कत हो गई है और वे इसे बदलकर भारत कर रहे हैं। आप हमसे, हमारे नेतृत्व, हमारी विचारधारा से नफरत करते हैं हमें कोई दिक्कत नहीं लेकिन इंडिया, भारतीयों से नफरत मत करिए। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी का कहना है,हिंदू नाम भी विदेशों ने दिया है…मुझे लगता है कि पीएम खुद इंडिया नाम से डरते हैं। जिस दिन से इंडिया नाम का गठबंधन बना है, उसी दिन से इनकी इंडिया नाम के प्रति नफरत बढ़ गई है।”

तेजस्वी यादव ने कहा-‘ हमारे नारे में ही है “जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया”। कुछ दिन पहले तक यह ‘वोट फॉर इंडिया’ बोलते थे और अब भारत लिख रहे हैं… यह कहां-कहां से हटाएंगे? प्रधानमंत्री के जहाज में भी ‘इंडिया’ है। इनको हर योजना, मंत्रालय से नाम हटाना होगा। एक राज्य का बजट बन जाए वे इतना खर्चा नाम बदलने में करेंगे। उन्होंने कहा कि वे (भाजपा) ‘इंडिया’ नाम से इतना डरे क्यों हुए हैं? यह दिखाता है कि PM मोदी INDIA गठबंधन से डरे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *