चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 शातिर लुटेरे, पुलिस थाना जूनी इंदौर की गिरफ्त मे
पुलिस थाना जुनी इंदौर क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 13/07/2023 को रात करीब 09.00 बजे फरियादिया वंदना खुबानी अपने पति के साथ एक्टिवा से राजवाडा से माणिकबाग रोड होते हुये वीर सावरकर नगर जा रही थी जिसके पीछे से एक मोटरसायकल पर सवार दो बदमाश आये और गले में पहनी सोने की चैन छीनकर भाग गये थे।
एक अन्य घटना में दिनांक 30/07/2023 को रात करीब 09:00 बजे फरियादी राम हिंगोरानी उसकी एक्टिवा से उसके घर गोपालबाग से टावर चौराहा तरफ जा रहा था जिसके पीछे तरफ से एक मोटरसायकल पर सवार दो बदमाश आये और गले में पहनी हुई सोने की चैन छीनकर भाग गये। इसी प्रकार एक अन्य मामले में दिनांक 01/08/2023 को रात करीब 09.45 बजे सतीष पिता जयपाल वाधवा उसकी स्कूटर से उसकी पत्नि के साथ खातीवाला टैंक में खरीदी के लिये जा रहा था पीछे से एक मोटरसायकल पर सवार दो बदमाश आये और गले में पहनी हुई चाँदी की चैन छीनकर भाग गये थे।
उक्त तीनों घटनाओं में वारदात का तरीका एक समान था जो स्कूटर सवार को अपना निशाना बनाकर गले से सोने चाँदी की चैन छीनकर भाग जाते थे। सूचनाकर्ताओं की रिपोर्ट पर से थाना जूनी इन्दौर पर लूट की धाराओं में पृथक पृथक अपराध दर्ज किये गये।
घटना की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार मेडा द्वारा पृथक पृथक पुलिस टीमें गठित की गई जिनके द्वारा लगातार सीसीटीवी कमरे चैक किये गये व मुखबिरों को फुटेज उपलब्ध कराकर तलाश में लगाया गया था। दिनांक 01/08/2023 को रात करीब 10.00 बजे गुलजार चौराहा पर वाहन चैकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति एक बिना नम्बर की मोटरसायकल पर दिखे जो पुलिस के चैकिंग प्वाईंट को देखकर रास्ता बदलकर भागने लगे जिन पर संदेह होने से तुरंत बीट पार्टियों व पुलिस टीम को जानकारी देकर नाकाबंदी की गई। पुलिस स्टाफ को गुलजार कालोनी, टावर चौराहा, पलसीकर कालोनी, सिंधी कालोनी माणिकबाग रोड पर संदिग्ध की घेराबंदी के लिये लगाया गया। दोनों संदेहियों को सिंधी कालोनी से जूनी इन्दौर ब्रिज तरफ भागते देख बीट ड्यूटी में लगे आरक्षक देशराज तोमर, आरक्षक अंकेश सोलंकी, आरक्षक रमनसिंह द्वारा तत्परता से पीछा किया गया तो दोनों बदमाश ब्रिज चढ़ते समय मोटरसायकल फिसलने से गिर गये जिनमें से एक बदमाश पुलिस से बचने के लिये जूनी इन्दौर ब्रिज पर से नीचे कूद गया जिससे उसके पैर में चोट आई। दोनों बदमाशों को बीट आरक्षकों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस द्वारा मौके से दोनों संदेहियों को थाना जुनी इन्दौर लाकर पूछताछ की गई, पूछताछ पर दोनों संदेहियों द्वारा अपने नाम पता (1) रोशनसिंह सिकलीगर (2) महादेव उर्फ माधव बोराडे बताया गया। जिनसे लगातार पूछताछ पर लूट की तीन घटनाओं का खुलासा किया गया। बदमाशों के कब्जे से सोने की दो चैन करीब दो तोले वजनी एवं चांदी की एक चेन वजनी करीब डेढ़ तौला कुल कीमती डेढ लाख रुपये व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल बजाज पल्सर बिना नंबर की जप्त की गई।
पुलिस वाला दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरूद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जूनी इन्दौर निरीक्षक नीरजकुमार मेडा, उपनिरीक्षक प्रदीप यादव, उपनिरीक्षक दीपक जामोद, उपनिरीक्षक सौरभ कुशवाह, प्रधान आरक्षक सतीष गौड, आरक्षक विनीत राजपूत, आरक्षक शैलेन्द्र चतुर्वेदी, आरक्षक देशराज तोमर, आरक्षक अंकेश सोलंकी, आरक्षक रमनसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।