Indore Metro

पैसों के लिए नहीं अपनी खुशी के लिए करना चाहिए काम – रघुबीर यादव

Spread the love

प्रेस्टीज कॉलेज के मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट ने मशहूर एक्टर, कंपोजर और सिंगर रघुबीर यादव के साथ स्टूडेंट्स के साथ खास चर्चा रखी । एक्टर रघुबीर यादव ने छात्रों को अपनी अबतक की जर्नी के बारे में बताया कि “बचपन से ही संगीत से मेरा ताल्लुक हो गया था और मैने कभी हार नहीं मानी, कभी मंजिल की चिंता नहीं की हमेशा बस रास्ता बनाता गया, अपने लिए हमेश रास्ता बनाना जरूरी है” । यादव ने बच्चों को सीख देते हुए कहा कि “जिंदगी में कभी पैसे के लिए काम नहीं करना चाहिए, हमेशा अपनी खुशी के लिए काम करना चाहिए, खुशी से काम करेंगे तो कामयाबी जरूर मिलेगी” । “रुकावटें हमेशा आती हैं, रुकावटों का अपना अलग मजा है । अपनी खुबी का ध्यान रखो उसे उबारो और आलस से अपने आपको मुक्त करो, इमानदारी से काम करो, क्योंकि काम इमानदारी से होगा तो कभी घाटा नहीं होगा” । इसी के साथ रघुबीर यादव ने छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और मास कम्युनिकेशन विभाग के हेड डॉ. जुबेर खान को थिएटर क्लब की शुरुआत करने को लेकर बधाई दी

आयोजन में प्रेस्टीज यूजी कैंपस डायरेक्टर कर्नल डॉ. एस रमन अय्यर, डिप्टी डायरेक्टर डॉ. प्रतीक शर्मा, रजिस्ट्रार सलिल सेनगुप्ता , डिप्टी रजिस्ट्रार संजीत श्रीवास्तव, प्रोफेसर डॉ. नितिन गिरधरवाल, डॉ. अर्पन श्रीवास्तव, डॉ. जुबेर खान, डॉ. अंकुश वर्मा, अश्रु मित्रा, सृष्टि दीक्षित मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *