महिलाओं ने माता जी के भजन कर की उपासना
रवि विजयवर्गीय
महू , शहर में नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत माता की आराधना गरबे का आयोजन हो रहा है वही विजयवर्गीय महिला मंडल महू द्वारा स्थानीय इंद्रपुरी कॉलोनी किशनगंज में पूर्व पार्षद विमलविजयवर्गीय के निवास स्थान पर माता की पूजा अर्चना कर भजन एवं उपासना का आयोजन रखा मंडल की मासिक कार्रवाई के साथ प्रतियोगिता की जाकर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया
ढोल, मंजीरे के साथ महिलाओं ने 3 घंटे तक भजन किया जाकर भजनों की धुन पर नृत्य किया
भजनों में किशनगंज सातेर महिला भजन मंडली माता जी के भजनों से मातामय वातावरण कर दिया भजन मंडली में पूनम प्रजापति, सुशीला माता, इंदिरा यादव ,रामरति वर्मा, कुसुम प्रजापति ,मुन्नी प्रजापति, रामरति यादव , नवनिर्मित भजनों से शाम सुहानी कर दी मंडली के भजन गायको को स्वाति विजयवर्गी द्वारा तिलक कर सम्मान स्वरूप भेंट दी गई
इस अवसर पर पूर्व कैंटोनमेंट बोर्ड उपाध्यक्ष एवं विजयवर्गीय महिला मंडल की अध्यक्ष रचना विजयवर्गीय, प्रेमलता विजयवर्गीय, सुशीला विजयवर्गीय, बृजलाता विजयवर्गीय, अरुण विजयवर्गीय, राधिका विजयवर्गीय, संतोष विजयवर्गीय ,उषा विजयवर्गीय, सुनीता विजयवर्गीय, अनीता विजयवर्गीय, गायत्री विजयवर्गीय, वर्षा विजयवर्गीय, सुमन विजयवर्गीय, प्रतीक्षा विजयवर्गीय, ज्योति जयसवाल, संध्या पांडे, गजरी शर्मा, गुंजन शर्मा, वीणा आचार्य, साधना दुकारीया, आदि अनेक महिलाएं थी, कार्यक्रम के अंत में महा आरती के साथ फलिहारी स्वलपा के साथ प्रसाद वितरण किया गया