महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर देवी दुर्गा को विदाई दी
प्रवीण जोशी
इंदौर । बंगाली क्लब परिसर में आज सुबह बहुत ही भावुक वातावरण हो गया जब समाज की महिलाओं ने पहले देवी दुर्गा मां को सिंदूर लगाया और बाद में एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर नम आंखों से देबी दुर्गा को विदाई दी । यह जानकारी देते हुए सार्बजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के कोषाध्यक्ष प्रदीप भद्रा,अपूर्व चौधरी और समिक मैती ने बताया कि षष्ठी को जब देबी दुर्गा मां अपने पीहर आई थी तो संपूर्ण वातावरण में खुशियां ही खुशियां छा गई थी ,लेकिन आज जब देवी मां की बिदाई हुई तो सबकी आंखें और गला भर आया। बिदाई के पल ही कुछ ऐसे होते हैं।
रविवार को सिंदूर खेला के बाद दोपहर को देबी मां का विसर्जन जुलूस निकाला और शाम को शांति जल और मिठाई वितरण हुआ और विजया सम्मेलन के साथ 96वे शारदा उत्सव का समापन हो गया।