कौन सच्चा – कौन झूठा ……..पुलिस अधीक्षक को एक दिन में, मात्र एक घंटे में, एक नहीं दो बार आई मीडिया की याद
रामकिशोर दयाराम पवार
बैतूल, जिले की महिला पत्रकार एवं पुलिस के कार्यक्रमो में बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लेने वाली श्रीमती गौरी बालापुरे ने एक कार्यक्रम में भाजपा विधायक डां योगेश पंडाग्रे की मौजूदगी में पुलिस कप्तान को जिले में महिलाओ की असुरक्षा के मामलो को जिक्र करते हुए खरी – खोटी सुना दी थी। महिला सुरक्षा को लेकर महिला पत्रकार की एक खबर ने बैतूल जिले में हंगामा खड़ा करना पड़ा। पहली बार ऐसा हुआ जब पुलिस कप्तान को पुलिस मीडिया ग्रुप में एक नहीं दो बार आकर मीडिया के लोगो को बहलाने का प्रयास किया गया। महिला पत्रकार ने अपने पोर्टल पर एक सचित्र खबर प्रसारित की जिसमें बताया गया कि बैतूल जिले में बालिकाए कही भी सुरक्षित नहीं है। 18 अक्टुबर 2024 दिन शुक्रवार को कक्षा 11 वीं की छात्राओं पर अज्ञात बाइक सवार ने नशीला पदार्थ डालकर उन्हें अचेत कर दिया। और छात्राओं का अपहरण करने का प्रयास किया अचेत छात्राओं ने होश आने पर बाईक से कूद कर जान बचाई। मिलानपुर टोल प्लाजा से कुछ दूर सोहागपुर के पास हाइवे से बंजारी धाना, सोहागपुर निवासी बैतूल बाज़ार कन्या शाला में स्कूल जा रही थी। अचानक अज्ञात बाईक सवार ने उन्हें कुछ पाउडर डाला जिसके चलते वह सम्मोहित होकर बाईक पर बैठ गई, लेकिन कुछ दूर चले पर दोनों छात्रा को होश आने पर दोनों छात्राओं ने बाईक सवार को रोकने को कहा नही रोकने पर दोनों लड़कियों ने चलती बाईक से छलांग लगा दी। जिसमे दोनों छात्राए घायल हो गई एफ आर एच एस इंडिया की एम्बुलेंस ने रुक कर ड्रेसिंग एवं फास्टेड किया और उन्हें एम्बुलेंस की सहायता से हॉस्पिटल भेजा गया। बाईक सवार मौके से फरार हो गया। सबसे पहली खबर पोर्टल पर प्रसारित होने के बाद बालिकाओं पर नशे का पाउडर छिड़कने संबंधी समाचार अन्य पोर्टल एवं न्यूज चैनलो पर भी प्रसारित होने लगे।
शाम 4 बज कर 27 मिनट पर खबर छपने के बाद पुलिस कप्तान का प्रेस विज्ञप्ति जारी हुआ जिसमें लिखा था कि बाक्स में,
समय 16.27,दिनांक 18/10/2024,एस पी बैतूल झारिया साहब
थाना बैतूल बाज़ार में सुबह दो बच्चियों के साथ घटित घटना पश्चात पश्चात उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया किया गया था। कुछ मीडिया बंधुओं द्वारा उन पर नशे का पाउडर छिड़कने संबंधी बाते प्रसारित की है, मेरी स्वयं उन बच्चियों से बात हुई है , इस विषय में उनका स्पष्ट कहना है कि इस प्रकार नशे के पाउडर संबंधित कोई बात नहीं हुई है। प्रकरण में गहन छानबीन जारी है, जल्द ही सम्पूर्ण घटनाक्रम आपसे साझा किया जाएगा। मामला नाबालिग बच्चों से संबंधित है तथा संवेदनशील है, कृपया सभी बंधुओं से जानकारी प्रसारित करने से पूर्व सावधानी बरतने का आग्रह है।
समय – 17.27, दिनांक 18/10/2024, एस पी बैतूल झारिया साहब
इस प्रकरण के संबंध में मीडिया बंधु अब तक के आये तथ्यों की जानकारी से अवगत होना चाहे तो कृपया कार्यालय आने का कष्ट करें
खबर की सूत्रधार कौन ..?
पुलिस अधीक्षक को चाहिए कि वे पत्रकारो की खबरो का खडंन करने से पूर्व अपने विभाग के उन अधिकारियो एवं कर्मचारियो की खबर लेना चाहिए जो कि घर के भेद उजागर करने का काम कर रहे है।
अपहरण को लेकर पुलिस ने जारी किया सीसीटीवी फूटेज
पुलिस ने न्यूज की पहले की खबर का करवाया खडंन
बैतूल, जिले की पुलिस ने दो स्कूली छात्राओ के तथाकथित अपहरण की खबर को झूठा बताने के लए सीसीटीवी फूटेज जारी किए जिसमे यह बताया गया कि नाबालिग छात्राओ ने लिफ्ट ली..? सीसीटीवी फूटेज को बारीकी से देखने के बाद कहीं से कहीं तक दोनो बालिकाओं को तथाकथित लिफ्ट मांगते नहीं देखा गया..? सीटीटीवी फूटेज में स्पष्ट रूप से यह दिखाई नहीं दे रहा है कि छात्राए बैठी है या उन्हे बिठाया जा रहा है…? जिले की महिला पत्रकार ने अपनी पहली खबर में दोपहर 2 बज कर 11 मिनट पर लिखा था कि बालिकाए कही भी सुरक्षित नहीं है। आज कक्षा 11 वीं की छात्राओं पर अज्ञात बाइक सवार ने नशीला पदार्थ डालकर उन्हें अचेत कर दिया। और छात्राओं का अपहरण करने का प्रयास किया अचेत छात्राओं ने होश आने पर बाईक से कूद कर जान बचाई।
लेेकिन रात्री 8 बज कर 37 मिनट पर अपनी पूर्व की खबर का खडंन कुछ इस प्रकार हो गया कि
बैतूल जिले में बालिकाओ के साथ हो रहे अपराधों के मामले में आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिला संवेदनशील है। यही वजह है कि पुलिस महकमा कोई भी मामला सामने आने पर गंभीरता से पड़ताल करता है। जिले में बालिकाओं को अपराधों से बचाने के लिए बैतूल पुलिस द्वारा विशेष प्रयास भी किए जा रहे है बावूजद इसके हर दिन नाबालिग बालिकाओं से जुड़े अपराधों की लगभग तीन शिकायतें जिले में दर्ज हो रही है। नाबालिग बालिकाओं से जुड़ा एक प्रकरण आज सुबह से सुर्खियों में है। जिसमें स्कूल जा रही बालिकाओं पर अज्ञात बाईक चालक द्वारा नशीला पावडर स्प्रे कर उनके अपहरण की कोशिश बालिकाओं के होश में आने पर बाईक से उनके कूदने से घायल होने तथा रास्ते में की बाईक सवार द्वारा की गई छेड़छाड़ जैसी सूचनाएं प्रसारित हो रही थी। जैसे ही यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया एसपी एवं एएसपी ने स्वयं मामले की पड़ताल शुरु की। घटना की सच्चाई जानने के लिए दोनों पुलिस अधिकारियों ने जिला अस्पताल में छात्राओं से चर्चा की। इसके अलावा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के सोहागपुर से बैतूल बाजार स्कूल पैदल जा रही छात्राओं के साथ हुई घटना की गंभीरता से जांच पड़ताल एसपी श्री झारिया द्वारा शुरु की गई। एसपी एवं एएसपी ने घटना स्थल का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा छात्राओं से स्वयं चर्चा कर सच जानने का प्रयास किया। एसपी ने बताया कि छात्राओं ने खुद बाईक सवार के साथ लिफ्ट लेकर बैठने की बात स्वीकार की है, इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज में भी यह उजागर हो गया है। बहरहाल पूरे घटनाक्रम को लेकर अभी भी पड़ताल जारी है। छात्राओं की शिकायत पर फिलहाल छेड़छाड़ का मामला बैतूल बाजार थाने में दर्ज किया है। इसके अलावा फरार बाईक सवार की तलाश जारी है। एसपी ने बताया कि उनके द्वारा छात्राओं से चर्चा करने पर यह स्पष्ट हुआ कि किसी भी तरह का कोई नशीला पदार्थ उन पर छिडक़ा गया था। बाईक पर बैठने के बाद बालिकाओं के साथ हुए घटनाक्रम को लेकर जांच की जा रही है। छात्राओं ने भी बताया कि उन पर कोई भी स्प्रे नहीं किया गया था। इस संवेदशील मामले में पुलिस हर पांइट ऑफ व्यू से जांच कर रही है।
