Indore Metro

पुलिस कर्मियों का मतदान हुआ प्रारंभ

Spread the love
   इंदौर जिले में मतदान दलों के प्रशिक्षण का सिलसिला आज दूसरे दिन भी जारी रहा। आज मतदान दलों में नियुक्त चार हजार से अधिक कर्मियों को सुव्यवस्थित और नियमों के अनुरूप मतदान कराने के तौर-तरीके सिखाये गये। जहां एक ओर उन्हें नियम और कानूनों की जानकारी दी गई वहीं दूसरी ओर उन्हें ईव्हीएम से मतदान कराने के व्यवहारिक रूप से तौर-तरीके भी बताये गये। आज भी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी तथा प्रेक्षकगण श्री आलोक कुमार पाण्डे और श्री विजय पाल सिंह ने प्रशिक्षण स्थल पहुंचकर प्रशिक्षण का जायजा लिया। इस अवसर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार, अपर कलेक्टर श्री गौरव बेनल तथा प्रशिक्षण प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री सुदीप मीणा भी मौजूद थे।

         प्रशिक्षण के दौरान आज भी डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान का सिलसिला जारी रहा। उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षण के दौरान पहले दिन 2207 मतदान कर्मियों ने मतदान किया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि मतदान सामग्री वितरण का कार्य नेहरू स्टेडियम में होगा। सामग्री वितरण के लिये मतदान केन्द्रवार टेबिल लगायी जायेंगी। सेक्टर ऑफिसर अपने सेक्टर के मतदान केंद्र में लगने वाले दलों से संपर्क कर कम्युनिकेशन हेतु उनके मोबाइल नंबर आदि प्राप्त कर लेंगे।

         मतदान दलों में लगे पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारियों और माइक्रो आब्जर्वर मिलाकर आज 4 हजार 429 अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। पहले दिन भी चार हजार से अधिक अधिकारी/कर्मचारी प्रशिक्षित किये गये। मुख्य मास्ट ट्रेनर डॉ. आर.के. पाण्डे ने बताया कि मतदान कर्मियों को निर्वाचन आयोग द्वारा प्रशिक्षित 80 मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण आज भी दो सत्रों में हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने मतदान कर्मियों को ईव्हीएम संचालन के संबंध में जानकारी दी। मतदान दलों को मतदान कराने की प्रकिया, उनके अधिकार-कर्तव्य, मतदान संबंधी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों, मतदान संबंधी नियम और कानूनों आदि के बारे मे विस्तार से जानकारी दी जा रही है। आज से पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का भी डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान प्रारंभ हुआ। पुलिस कर्मियों ने भी मतदान में उत्साह के साथ भागीदारी की।

        विधानसभा निर्वाचन के मतदान दलों मे नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी, सेक्टर अधिकारी, बीएलओ, ड्रायवर, कंडक्टर आदि के लिये डाक मतपत्र से अपना मतदान हेतु सुविधाजनक व्यवस्था प्रशिक्षण स्थल पर की गई है। विधानसभा क्षेत्रवार फेसिलिटेशन सेंटर बनाये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *