विवेक पोरवाल होंगे नए जनसंपर्क आयुक्त
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों के तबादले का सिलसिला शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में अब जनसंपर्क आयुक्त और मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी मनीष सिंह को हटा दिया गया है. उनको मध्य प्रदेश शासन अपर सचिव बनाया गया है. वहीं जनसंपर्क आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार जनसंपर्क सचिव विवेक पोरवाल और एमपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार नगरीय प्रशासन और आवास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई को सौंपा गया है. इस संबंध में मंगलवार की रात प्रशासन ने आदेश जारी किए.