विश्वास कैलाश सारंग ने किया झांकी का अवलोकन
भोपाल, श्री दुर्गा उत्सव समिति व्यापारी संघ गोविंद गार्डन रायसेन रोड गोविंदपुरा के अध्यक्ष रिंकू भटेजा ने बताया कि समिति द्वारा गोविंद गार्डन रायसेन रोड पर विशाल पांडाल बनाकर नवरात्रों में माता रानी की झांकी लगाई गई है , झांकी के साथ साथ भोपाल के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रतिदिन धार्मिक संगीत पर नृत्यों की रंगारंग प्रस्तुति की जा रही ,जिसे देखने के लिए भक्तों का विशाल जन समूह उपस्थित रहता है । समिति के मुख्य संरक्षक एवम मध्यप्रदेश शासन में केबिनेट मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग जी ने झांकी स्थल पर उपस्थित होकर माता रानी से आशीर्वाद प्राप्त किया और समिति के अध्यक्ष रिंकू भटेजा को वैवाहिक वर्षगांठ की बधाई दी जिनके द्वारा अपनी वैवाहिक वर्षगांठ झांकी स्थल पर माता रानी के चरणों में मनाई गई थी ।