इंदौर, नवरात्रि महापर्व में नौ शक्तियों को नमन करते हुए चोइथराम कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के विद्यार्थियों द्वारा अभिनव प्रस्तुतियों का प्रदर्शन विविधता लिए हुए गरबा प्रस्तुति के द्वारा हर्षोल्लास के साथ किया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. रीता जैन ने बताया कि सम्पूर्ण आयोजन माननीय एग्जीक्यूटिव ट्रस्टी श्री अश्विनी वर्मा के सौजन्य सामंजस्य और सहयोग के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस विशेष अवसर को यादगार बनाने विशेष अतिथि के रूप में ज्योतिषाचार्य एवं नृत्य सांस्कृतिक विधाओं में निपुण उषा भटनागर मैडम एवं बाल संरक्षण समिति, महिला एवं बाल विकास विभाग म.प्र. शासन, हिंदी कल्चरल सेंटर जापान टोक्यो की मनोनीत सदस्य तृप्ति मिश्रा जी उपस्थित थी। प्राचार्य डॉ. रीता जैन ने बताया कि, गर्वोत्सव में आर्टस, बायोटेक्नोलॉजी, कॉमर्स एवं पत्रकारिता विभाग के सभी विद्यार्थियो हेतु चोइथराम कॉलेज कैंपस में ही मुद्रा डांस स्टूडियो की डायरेक्टर नृत्यांगना पल्लवी शर्मा बाविस्कर द्वारा 5 दिन निःशुल्क गरबा वर्कशाप का आयोजन कर सभी विद्यार्थियो को प्रशिक्षित किया गया। अतः सभी छात्र छत्राओ ने पूरी रूचि से सीखा और एक से बढ़कर एक आकर्षक गरबा प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। गरबा आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिता भी रखी गई उसमें बेस्ट डांडिया, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट फेस एवं अन्य कई पुरुस्कार रखे गये एवं विजेता को सभी अतिथियों द्वारा पुरुस्कृत किया गया। समस्त विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ समस्त फैकल्टी के अथक परिश्रम ने गर्वोत्सव 25 के आयोजन को रोचक आकर्षक और यादगार बनाया। चोइथराम ट्रस्ट परिवार के सभी सदस्यों का आभार जिन्होंने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग दिया एवं आयोजन में अपनी सहभगिता के साथ पूरा आंनद लिया। सभी स्वजनों को नवरात्रि पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर सभी विजेताओं के साथ समूह चित्र के साथ गर्वोत्सव सम्पन्न हुआ।