Indore Metro

चंद्रयान की उपलब्धि को यादगार बनाने के लिये इंदौर की धरती पर उतरा टीकायान

Spread the love

चंद्रयान की तर्ज पर इंदौर में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की पहल पर बच्चों को विभिन्न बीमारियों से सुरक्षित करने और उनके जीवन को बचाने के लिये टीकायान बनाया गया है। इस टीकायान का शुभारंभ आज यहां महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री रमेश मेंदोला, श्री गौरव रणदिवे, संभागायुक्त श्री मालसिंह और कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने किया। इस टीकायान को हरी झण्डी दिखाकर अपने भ्रमण के लिये रवाना किया गया।

        यह टीकायान बच्चों के शत प्रतिशत टीकाकरण के लिये बनाया गया है। बताया गया कि यह टीकायान जिला स्वास्थ्‍य समिति एवं रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से तैयार हुआ है। इस टीकायान में स्वास्थ्य विभाग का अमला तैनात रहेगा। यह टीकायान जिले का लगातार भ्रमण करेगा। बस्तियों, कॉलोनियों, निर्माण स्थलों, गांवों आदि स्थानों पर पहुंचकर शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करेगा। इस टीकायान को आकर्षक रूप से सज्जित किया गया है। यह जिस भी क्षेत्र में पहुंचेगा वहां अपनी सुमधुर धुन में तैयार गीतों के माध्यम से अपने आने का संदेश देगा। इस यान के माध्यम से टीकाकरण के संबंध में जागरूकता भी लायी जायेगी। रथ में आकर्षक खिलौने, बिस्किट, चॉकलेट, गुब्बारे आदि रखे गये हैं। इस यान के माध्यम से गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण भी किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *